This Day in Sports History : Aaron Finch Smashed 172 off 76 balls against Zimbabwe|वनइंडिया हिंदी

2020-07-03 437

On this day, Australia captain Aaron Finch slammed 172 off 76 balls in the T20 international match against Zimbabwe at the Harare Sports Club. Finch, whose surpassed his previous best of 156 against England in 2013, smashed 172 off 76 balls before being hit wicket off the bowling of Blessing Muzarabani. His knock included a mind-boggling 16 fours and 10 sixes as the hard-hitting opener scored at a strike rate of 226.32. The 31-year-old put on a record opening stand of 223 with fellow opener D’Arcy Short, bettering the 171-run stand between New Zealanders Martin Guptill and Kane Williamson against Pakistan in 2016.

आरोन फिंच, दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक. फिंच ने अपने बल्ले से कई बड़े रिकार्ड्स बनाए हैं. खासकर टी20 क्रिकेट में फिंच ने कई बड़े कारनामे किये हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में फिंच ने दो शतक लगाए हैं. दिलचस्प बात ये है कि फिंच ने जब भी शतक लगाए, वो रिकॉर्ड बना. जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 156 रनों की पारी खेली थी. तो वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर था. इसके पांच साल बाद ही उन्होंने 172 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया था. 3 जुलाई 2018 को आरोन फिंच ने ये बड़ा कारनामा किया था. फिंच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मुकाबले में तूफानी बैटिंग करते हुए इतिहास रच दिया. उन्होंने टी-20 इंटरनैशनल की सबसे बड़ी पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 76 गेंदों में 16 चौके और 10 छक्के की मदद से 172 रनों की पारी खेली.

#AaronFinch #DarcyShort #Australia